एप्पल ने अपने आईफोन की 15 सीरीज 12 सितंबर 2023 को लांच कर दी थी. आईफोन 15 लॉन्च होते ही कंपनी ने पुराने मॉडल की कीमतों में बड़े बदलाव किए. अगर आप भी एक आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी ने अपने पुराने मॉडल के आईफोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर शुरू कर दिया है.
एप्पल का आईफोन 13 मॉडल काफी ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. लोगों में आईफोन की इस मॉडल को खरीदने के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है और वर्तमान में भी आईफोन 13 को खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आप इस मॉडल को बंपर डिस्काउंट के साथ कम दामों में खरीद सकते हैं. क्योंकि आईफोन 15 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 13 मॉडल की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं अगर आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर चलने वाली बिग बिलीयन डेज सेल से खरीदते हैं, तो इसमें आपके हजारों रुपए बच सकते हैं.
आईफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट कहां मिलेगा?
आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च होने के बाद एप्पल ने अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर आईफ़ोन 14, आईफोन 13,की कीमतों में बदलाव कर दिया है. लेकिन आपको एप्पल ऑनलाइन स्टोर से भी ज्यादा डिस्काउंट अन्य वेबसाइट दे रही है. भारत में २ सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिन पर आप आईफोन 13 मॉडल को बेहद ही कम कीमतों में सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर चलने वाली बिग बिलियन सेल और फेस्टिवल सेल में आईफोन 13 मॉडल अब तक की सबसे कम कीमतों में मिलने वाला है.
कितना है डिस्काउंट ऑफर
अगर आप लंबे समय से आईफोन 13 खरीदने की सोच सही है और आप अपना आईफोन लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें की फिलहाल आईफोन की इस मॉडल की कीमत लगभग ₹60000 है हालांकि वर्तमान में आईफोन 6% डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए ₹55999 की कीमत है. लेकिन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की आने वाली बिग बिलीयन डे सेल और फेस्टिवल सेल में आईफोन 13 मॉडल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. अगर आप भी आईफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो आप कुछ समय बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट सेल से इस फोन को बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं.