वर्तमान समय में आधार कार्ड(AADHAR CARD) सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड से बैंक अकाउंट, सभी सरकारी दस्तावेज और सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड लिंक रहते हैं. जिसके कारण आज के समय में आधार कार्ड से होने वाले साइबरक्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अगर आप भी आधार कार्ड को लेकर सतर्कता नहीं बरतते हैं और एक छोटी सी गलती कर बैठते हैं, तो आप भी साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं. इसलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं, जिनसे आप अपने आधार कार्ड से होने वाले साइबर क्राइम से बच सकते हैं.
कई बार ऐसा होता है कि अपने आधार कार्ड की ई-आधार कॉपी अपने ऑफिस के कंप्यूटर, दोस्त या साइबर कैफे के कंप्यूटर पर डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके बाद उसे डिलीट करना भूल जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका वह डाउनलोड किया हुआ ई-आधार कॉपी आपके लिए मुसीबत बन सकता है. क्योंकि आपके आधार कार्ड के माध्यम से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. उस आधार कार्ड में आपकी सभी जानकारी होती है.
आधार कार्ड को लेकर सबसे ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप कभी भी अपना ओरिजिनल आधार कार्ड किसी को ना दें और ना ही फोटोकॉपी दे अगर आपको ऐसा लगता है कि आप के आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य है तो ही दें अन्यथा किसी अनजान व्यक्ति को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी कभी ना दें इससे आपके आधार कार्ड से गलत काम किए जा सकते हैं