कम हाईट होने के बावजूद भी टीवी सीरियल की इन 4 अभिनेत्रियों ने बनायी सोशल मीडिया में अच्छी खासी जगह:- आप जानते है आजकल लडकियों के कम हाईट के कारण वह अधिकतर एक्टिविटीज में पीछे रह जाती है और जो आगे बढ़ने की चाह रखती है उनको आस पास के लोगो की गंदी सोच आगे नही बढ़ने देती है जेसा की आप देखते है कम हाईट के बारे में लोग कमेन्ट करते है, “जमीन से तो उगी नही,गुटी रह गई” इस तरह के बोल आगे बढते कदमो को पीछे खीच लेते है टीवी इंडस्ट्री में तो लडकियों की हाईट और फिगर को ही महत्वता दी जाती है
आईये आज हम आपको एसी 4 अभिनेत्रियों के बारे में बताते है जिन्होंने कम हाईट होने के बावजूद भी कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है और आये दिन इनके बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चे होते है इनके सीरियल को देखने के लिए सुबह से शाम तक बेताब रहते है
रेशम प्रशांत
मशहुर टीवी सीरियल इमली के सीरियल की ये खटी मीठी अभिनेत्री की हाईट बेहद छोटी है लेकिन इनके फिगर और खूबसूरती के कारण सबको पसंद आती है इन्हें इमली सीरियल में गलत रोल रोल दिया गया था कहा जा रहा है की अब इनको अच्छा रोल दिया जायेगा जिसमे यह लोगो को ज्यादा तादात में भने लगेगी
सिमरन बुधरूप
सिमरन बुधरूप ने टीवी सीरियल के स्टार प्लस शो “पंड्या स्टोर” में देवरानी का किरदार निभाते हुए नजर आ रही है, सिमरन को बचपन से ही एक्टिंग का शोक रहा है, सिमरन ने अपने करियर की शुरुआत 2015 से की जो सीरियल “परवरिश” में दिखाई दी, उसके बाद 2018 में सीरियल “नजर” हाल ही में सिमरन स्टार प्लस के बेहत चहिते शो पंड्या स्टोर में दिखाई दे रही है सिमरन की हाईट भले छोटी है लेकिन खूबसूरती का कोई जवाब नही
जिज्ञासा सिंह
कलर्स चेनल पर दिखाई पड़ने वाली ये जनि मानी हस्ती जिन्होंने “सीरियल थपकी” में बेहद इंट्रेस्टिंग किरदार निभाया था, जिज्ञासा की हाईट नेहा कक्कर के लगभग है जिज्ञासा अधिकतर टाइम हेवी हिल के सेंडल का ही इस्तेमाल करती है इन्होने कम हाईट होने के बावजूद भी टीवी सीरियल के कारण लोगो के दिलो में अपनी परछाई छोड़ी है
कृष्णा मुखर्जी
कृष्णा मुखर्जी ने टीवी सीरियल के बेहत चहिते सीरियल ये है महोब्ते में आलिया का किरदार निभाया था, हाल ही में कृष्णा मुखर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड सेना के जवान चिराग बाटलीवाला के साथ सगाई कर ली है बताया जाता है की कृष्णा मुखर्जी की कम हाईट होने के कारण लोग इनपर खूब हस्ते थे लेकिन इन्होने लोगो के बारे में नही सोच कर कामियाबी की बुलंदिया छुई है