पेश हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी, सिंगल चार्ज में मिलेगी 500 km तक की रेंज!

Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

टाटा मोटर्स ने अपनी नई ईवी कॉन्सेप्ट कार पेश कर दी है। कंपनी के अनुसार टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार का नाम Tata CURVV EV है। 

Tata Motors electric SUV

Tata CURVV EV के फीचर्स

टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। यहां तक की इसमें एडवांस सनरूफ जैसे मार्डन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

Tata Curvv EV

ईवी में पीछे की विंडस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कूप जैसी रूफलाइन दिखाई देती है। वहीं, रियर स्पॉइलर कर्व जैसा दिखाई देता है। इलेक्ट्रिक पेशकश में कूप-शैली की रूफलाइन के नीचे कुछ बेहतरीन रूफ रेल्स भी हैं 

Tata CURVV EV Specification

कार की कॉन्सेप्ट से पता चलता है कि इस धांसू ईवी का इंटीरियर बहुत ही शानदार होगा। इसमें बेहतरीन सनरूफ के अलावा अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है। 

Tata CURVV EV Specification

कार की कॉन्सेप्ट से पता चलता है कि इस धांसू ईवी का इंटीरियर बहुत ही शानदार होगा। इसमें बेहतरीन सनरूफ के अलावा अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है। 

Tata CURVV EV Specification

 इसकी कर्व डिजाइन ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी। कॉन्सेप्ट इमेज से पता चलता है कि इसमें बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा।

Tata CURVV EV Range

फर्स्ट जेनरेशन मॉडल में 250 किलोमीटर से अधिक की प्रमाणित रेंज देने का कंपनी ने वादा किया था और अब सेकेंड जेनरेशन उत्पादों में हम फास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ 400-500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। मतलब कि आस सिंगल चार्ज में 500 किमी. तक की यात्रा कर सकेंगे। 

यहाँ से देखें 

और अधिक जानकरी के लिए निचे क्लिक करे !