Sooryavanshi

Movie Review In Hindi

+ + +

SOORYAVANSHI Movie 

मुंबई को आतंकवादी हमले से बचाने के लिए लड़ते हैं अक्षय कुमार, जानें कैसी है रोहित शेट्टी की फ‍िल्‍म सूर्यवंशी

सूर्यवंशी एक ऐसा पुलिस वाला है, जो अपने फर्ज को अपनी डॉक्टर पत्नी रिया (कटरीना कैफ) और बेटे से भी आगे रखता है।

Sooryavanshi MOVIE STORY

वह मुंबई बम ब्लास्ट में अपने माता-पिता को खो चुका है और यही वजह है कि उसे इस बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड बिलाल (कुमुद मिश्रा) और ओमर हफीज (जैकी श्रॉफ) की तलाश है, जो मुंबई में अमानवीय कांड करके देश से भाग गए थे।

 इसी बीच सूर्यवंशी को कुछ ऐसे सूत्र हाथ लगते हैं, जिससे इस बात का खुलासा होता है कि मुंबई बम ब्लास्ट में असल में 1000 हजार किलो आरडीएक्स लाया गया था, जिसमें से महज 400 किलो का इस्तेमाल करके तबाही मचाई गई थी जबकि 600 किलो आरडीएक्स मुंबई में ही कहीं छिपा कर रखा है।

तहकीकात के दौरान सूर्यवंशी यह पता लगाने में भी कामयाब हो जाता है कि पिछले 27 सालों से आतंकी संगठन लश्कर ने अपने जिन स्लीपर सेल को देश के विभिन्न प्रदेशों में जाली नामों से बसा कर रखा है, उन्हें हरकत में लाकर वे मुंबई के 7 मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक बार फिर ऐसा बम ब्लास्ट करने का प्लान बना रहे हैं, जिससे मुंबई के चीथड़े उड़ जाएं। 

मुंबई को आतंकी हमले से सूर्यवंशी सिंघम और सिंबा की मदद से कैसे बचाता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Watch Full movie free

Sooryavanshi Full movie download करने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे !