Sanket Mahadev Sargar wins silver medal in Commonwealth Games 2022 for india in weightlifting
Sanket Mahadev Sargar एक भारतीय weightlifting खिलाड़ी है. Commonwealth Games 2022 में सिल्वर पदक अपने नाम किया है.
संकेत महादेव सरगर ने कुल 248 किग्रा वजन/भार उठाकर भारत के लिए सिल्वर पदक अपने नाम किया है.
जिसमे स्नैच में 113 KG वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 135 KG वजन का भार उठाया.
Sanket Mahadev Sargar ने 55 किलो भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है.
Sanket Mahadev Sargar का जन्म 16 October 2000 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ
Sanket Mahadev Sargar खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में भी चैम्पियन रहे थे.
संकेत 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (कुल 256 किलो) भी रखते हैं.