RRR

Movie Review In Hindi

+ + +

'फायर' निकली राजामौली की RRR, Jr NTR-Ram Charan की उम्दा एक्टिंग, लोग बोले- मास्टरपीस

देशभक्ति और दोस्ती से सजी राजामौली की इस कहानी में, अभिनय से दिल जीतते हैं Jr NTR और राम चरण

फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी 1920 के दौर की कहानी है। उत्तर से छिड़ी आजादी की लड़ाई दक्षिण में आग लगा चुकी है।

RRR MOVIE STORY

अंग्रेजों का अत्याचार चरम पर है। दो मतवाले हैं। दोनों के अपने अपने इरादे हैं।

 एक बिल्कुल देसी, दांवपेंचों से अनजान और अपने ही दम पर दुनिया को मुट्ठी में कर लेने का इरादा रखने वाला कोमारम भीम।

और, दूसरा थोड़ा सयाना है। उसने दुनिया को जाना है। वह तूफान को भी काबू में कर लेने का इरादा रखता है यानी अल्लूरी सीताराम राजू। 

राम और भीम की इस कहानी में और भी तमाम किरदार हैं, लेकिन फिल्म ‘आरआरआर’ के रथ के ये ही दो मुख्य पहिये हैं 

इंटरवल के पहले अगर मामला भीम ने संभाला है तो इंटरवल के बाद आई सुस्ती को क्लाइमेक्स के लंकाकांड में राम ने दूर करने में कामयाबी हासिल की है।

Watch Full movie free

RRR Full movie download करने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे !