सेंट मैरी कॉलेज, त्रिशूर के छात्रावास में 54 छात्रों और तीन श्रमिकों सहित 57 लोगों में नोरोवायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों को संदेह है कि संक्रमण छात्रावास में बांटे गए भोजन या पीने के पानी से फैल सकता है।
नोरोवायरस एक पेट से संबंधित बीमारी है, जो सीधा व्यक्ति के डाइजेस्टिव सिस्टम और उसकी बॉडी के अंदर मौजूद आंतो पर इफेक्ट डालता है। नोरोवायरस का संक्रमण जानवरों के द्वारा इंसानों में फैलता है। यानी कि यह एक संक्रामक रोग है।
नोरोवायरस पेट से रिलेटेड एक बीमारी है और जो व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित होता है उस व्यक्ति के अंदर तेज पेट दर्द, लगातार दस्त, जी मिचलाना और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को काफी ज्यादा बुखार आता है या फिर जिनका लगातार सर दर्द करता है अथवा जिन लोगों का बदन भी दर्द करता है उन लोगों में भी यह समस्या हो सकती है।
3. किसी भी गंदी चीज को छूने के बाद आपको अपने हाथ को साबुन से अवश्य धोये ।
2. आपको अपने कपड़ो को किसी भी अन्य व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए नहीं दे ।
1. इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे ।
डॉक्टर की राय सलाह ले करके आप उचित एंटीबायोटिक दवाई भी ले सकते हैं।
दैनिक तौर पर पानी को उबालने के बाद ही पीना चाहिए ताकि उनकी बॉडी में पानी की कमी ना उत्पन्न होने पाए।
नोरोवायरस इन्फेक्शन से परेशान व्यक्ति को ओआरएस का घोल पीना चाहिए।