तलवार चला कर, खून बहा कर जंग लड़ना तबाही नहीं, तरक्की होती है

दो साल से लोगों को 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार था. 

कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओँ में  रिलीज हो रही 'केजीएफ: चैप्टर 2'

मूवी में देखने को मिलेगी "यश और संजय दत्त की घातक दुश्मनी"

14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हो रही 'केजीएफ: चैप्टर 2'

“तलवार चला कर, खून बहा कर जंग लड़ना तबाही नहीं, तरक्की होती है। उसमें लाशें भी बेकार नहीं जातीं। गिद्धों से पूछ ले।”