करण जौहर की ये फैमिली एंटरटेनर है काफी मजेदार, वरुण, कियारा, नीतू और अनिल कपूर जीत लेंगे दिल
कनाडा में बाउंसर का काम करने वाले कुक्कू (वरुण धवन) और एचआर डिपार्टमेंट में ऊंची पोस्ट पर काम करने वाली नैना (कियारा आडवाणी) की शादी टूटने की कगार पर है।
हालांकि ये वही आइडल लव बर्ड्स हैं, जिनका प्यार स्कूल में परवान चढ़ा और जवान होते-होते दोनों प्यार से शादी के बंधन में बंध गए थे।
मगर इधर पंजाब में कुक्कू की बहन गिन्नी (प्राजक्ता कोली) की शादी है और तब ये दोनों तय करते हैं कि शादी तक वो एक खुशहाल कपल होने का नाटक करेंगे।
कहानी उस वक्त एक नाटकीय मोड़ ले लेती है, जब कुक्कू को पता चलता है कि उसके पिता भीम (अनिल कपूर) उसकी मां गीता (नीतू कपूर) के साथ अपनी 35 साल की आदर्श कहलाने वाली शादी को तोड़कर अपने प्यार टिस्का चोपड़ा के साथ जाना चाहते हैं।
ये साल 2022 की बेस्ट फैमिली एंटरटेनिंग फिल्मों में साबित होगी। अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल की ये फिल्म फुल पैसा वसूल फैमिली एंटरटेनिंग है'।
Jug Jug Jeeyo Full movie download करने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे !