दोबारा शादी करने जा रहीं IAS Tina Dabi
IAS Pradeep Gawande से कर रही है दुबारा शादी
Instagram पर फ़ोटो शेयर कर दी जानकारी
दोनों की ही पहले टूट चुकी है पहली शादियाँ
टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी.
2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। तलाक के दो साल बाद टीना को एकबार फिर प्यार हुआ है
टीना डाबी 22 अप्रैल को IAS Pradeep Gawande से शादी करने जा रही हैं।
एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'।
साल 2013 बैच के राजस्थान कैडर के IAS है Pradeep Gawande, वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. IAS बनने से पूर्व प्रदीप MBBS डॉक्टर रह चुके हैं.
किसी भी youtube विडियो को एक क्लिक में करे download
यहाँ देखे