Dasvi Review in Hindi

जाने दसवीं की पूरी कहानी ...

 दमदार कहानी पर फीकी पड़ी अभिषेक बच्चन की एक्टिंग, पर यामी गौतम जीत लेंगी दिल

‘दसवीं’ एक सोशल कॉमेडी, एक फील-गुड ड्रामा और मिडिल स्कूल शिक्षा के कनेक्शन पर जोर देती है.

अभिषेक स्टारर इस फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म की कहानी गंगा राम चौधरी (अभिषेक बच्चन) नामक एक आदमी के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक शक्तिशाली राजनेता है और खुद को बहुत स्मार्ट समझता है. एजुकेशन स्केम के चलते उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाता है. जेल जाते समय भी उसकी अकड़ कम नहीं होती. वह कहता है- ये चौधरियों की पगड़ी है, झुकती को नी…

क्या है फिल्म की कहानी?

गंगा राम मुख्यमंत्री होता है और जेल जाने के बाद वह अपनी मुख्यमंत्री की गद्दी पर अपनी पत्नी बिमलादेवी (निम्रत कौर) को बिठा जाता है.

क्या है फिल्म की कहानी?


जेल में गंगा राम का सामना पुलिस अधीक्षक ज्योति देसवाल (यामी गौतम) से होता है. गंगा राम चौधरी की अकड़, सनक और कल्पनाओं के आगे जोकि झुकने को तैयार नहीं होती. भले ही चौधरी एक शक्तिशाली राजनेता है, लेकिन ज्योति उससे डरती नहीं है. 

क्या है फिल्म की कहानी?


दोनों के बीच मामला ज्यादा तब बिगड़ जाता है जब गुस्से में ज्योति, चौधरी को अनपढ़ गवार कह देती है. इससे गंगा राम चौधरी भड़क जाता है. अपने अपमान का बदला लेने के लिए चौधरी, ज्योति को चुनौती देता है कि वह दसवीं कक्षा की परीक्षा में पास होकर दिखाएगा.

क्या है फिल्म की कहानी?


क्या गंगा राम चौधरी दसवीं की परीक्षा पास कर पाता है और क्या वह वापस मुख्यमंत्री का पद पाने में कामयाब होगा?

क्या है फिल्म की कहानी?

Dasvi full Movie Download Here

Download Movie