Antim-अंतिम 

Movie Review In Hindi

+ + +

Antim Review

फैंस के हाथों में 'अंतिम' की तकदीर, फिल्म देखने से पहले पढ़ लीजिए रिव्यू

'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' हिट मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का ऑफिशल रीमेक है। ये एक छोटे शहर के युवा राहुल (आयुष शर्मा) की कहानी है, जो पुणे के सबसे खतरनाक भू-माफियाओं में से एक बन जाता है। 

Antim MOVIE STORY

 लेकिन वह अपने कई दुश्मन बना लेता है और कानून को तोड़ता है। फिल्म की कहानी में दिखाया जाता है कि जब राहुल अपने गरीब पिता सत्या (सचिन खेडेकर) को बचाने के लिए दौड़ता है, जिन्हें भू-माफियाओं द्वारा पीटा जा रहा है।

इन्हीं भू-माफियाओं ने उनकी पुश्तैनी जमीन भी हाथिया ली। एक बेरोजगार नौजवान से एक खतरनाक गैंगस्टर के रूप में बदल जाता है। इसके बाद उसे पुणे के सबसे प्रभावशाली गुंडे नान्या भाई (उपेंद्र लिमये) अपने साथ काम करवाते हैं।

लेकिन इन सबके लिए पुलिस इंस्पेक्टर राजवीर सिंह (सलमान खान) समस्या है, जो जानता है कि शहर के तमाम क्राइम को किस तरह खत्म करना है।

Watch Full movie free

Antim Full movie download करने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे !