OnePlus Nord SmartWatch Amazon Deal : अगर आप एक अच्छी ब्रांड की स्मार्ट वॉच की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ही फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि यहां पर हमने अमेजॉन पर मिलने वाली बेहतरीन डील के बारे में जानकारी दी है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर “limited time deal” चल रही है, जिसमें OnePlus की धांसू स्मार्ट वॉच बहुत ही कम कीमत में मिल रही है.
इस वॉच की कीमत मार्केट में ₹6,999 रखी गई है, जिसे भारी डिस्काउंट के साथ मात्र ₹3500 में खरीद सकते हैं. इस वॉच पर 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है. OnePlus ने OnePlus Nord Watch के रूप में एक नई स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च कर दी हैं. इसे बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. इस नए प्रोडक्ट के साथ OnePlus ने अफॉर्डेबल सेगमेंट में एंट्री कर ली है. सबसे ज्यादा खुशी की बात तो यह है कि आप इस वॉच को मार्केट की कीमतों के आधे दामों में खरीद सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर वनप्लस की स्मार्ट वॉच पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, साथ ही साथ है कुछ बैंक कार्डस से भुगतान करने पर भी आपकोअतिरिक्त छुट का मोका दिया जा रहा हैं. OnePlus Nord Watch में आपको 105 fitness modes, 10 दिनों तक आराम से चलने वाली शानदार बैटरी व साथ ही साथ AMOLED Display भी मिलती हैं.
मार्केट की आधी कीमत में ऐसे खरीदें OnePlus SmartWatch?
वर्तमान में OnePlus Nord Watch की कीमत ₹6,999 रखी गई है. परंतु अमेजॉन पर मिल रही 29% छुट पर यह वॉच ₹4999 में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड के द्वारा भुगतान करने पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमे HDFC Bank Credit Card व Debit Card से EMI लेनदेन करने पर ₹1500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही साथ HSBC cashback card के द्वारा EMI लेनदेन पर 7.5% का डिस्काउंट मिल रहा है.
ICICI Bank Card के सहायता से पेमेंट करने पर ₹500 और Amazone Pay ICICI Credit Card से पेमेंट करने पर ₹325 की छूट दी जा रही है. इन सभी कार्ड की सहायता से मिल रहे छुट के पश्चात आप इस स्मार्ट वॉच को मात्र ₹3,499 में खरीद सकते हैं. जो की इसकी मार्केट प्राइस की आधी प्राइस में आपको प्राप्त हो जाएगी. इसे दो कलर शेड में खरीद सकते हैं ब्लैक और ब्लू.
OnePlus Nord Watch फीचर्स ?
वनप्लस नोट वॉच में 1.78 इंच डिस्प्ले जो 60HZ रिफ्रेश रेट और HD resolution के साथ आता है. इसकी स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 519nits है. इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक डिटेक्ट मोड सेट किए हुए हैं