Kyun Utthe Dil Chhod Aaye सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला एक नया भारतीय टेलीविज़न शो है, जिसमे ड्रामा के साथ साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा. यह टीवी शो सोनी टीवी चैनल पर 25 जनवरी 2021 से शुरू होने जा रहा है. तो चलिए आपको Kyun Utthe Dil Chhod Aaye cast के बारे में पूरी जानकारी देते है:
Kyun Utthe Dil Chhod Aaye TVShow cast
Gracy Goswami
role : Amrit
ग्रेसी गोस्वामी tv Show Kyun Utthe Dil Chhod Aaye में मुख्य किरदार की भूमिका निभा रही है. यह इस शो में Amrit (Gracy Goswami) के रोल में नज़र आएगी. इस शो में Amrit और Randhir एक प्रेमी के रूप में दिखाई देंगे.
Gracy Goswami ने महज 17 साल की उम्र में ही कई टेलीविजन शोज में काम किया है. जैसे की Gracy ने कलर्स टीवी शो बालिका वधु में नंदिनी शेखर का किरदार निभाया, सोनी टीवी शो Bandhan में Pinky Patil का किरदार निभाया, और हाल ही में उन्हें सोनी टीवी के शो Kyun Utthe Dil Chhod Aaye में Amrit की मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला।
Anchal Sahu
Role : Vashma
Anchal Sahu tv Show Kyun Utthe Dil Chhod Aaye में Vashma का किरदार निभा रही है. शो में Vashma, Uday के साथ प्यार करती दिखेगी.
Anchal Sahu ने बतौर Indian television actress Kyun Utthe Dil Chhod Aaye टेलीविजन शो से अभिनय की शुरुआत की. इसके अलावा Anchal ने film Mardani 2 और Girlfriend Chor में भी का किया है.
Pranali Rathod
Role : Radha
Kyun Utthe Dil Chhod Aaye शो में Pranali Rathod, Radha का किरदार निभाया है। हालाकिं शो के प्रोमो में Radha के किरदार को ज्यादा दिखाया नही गया है.
Pranali Rathod ने “Pyaar Pehli Baar” टीवी शो से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने “Jaat Na Poocho Prem Ki” टीवी शो में Suman और Barrister Babu टीवी शो में Saudamini Bhaumik के मुख्य किरदार में नज़र आई.
Shagun Pandey
Role : Uday
Kyun Utthe Dil Chhod Aaye शो में Shagun Pandey, Uday का किरदार निभा रहे है। इस शो में Uday, Vashma के साथ रोमांस करते दिखेंगे. दोनों एक दुसरे के प्रेमी का किरदार निभा रहे है.
इससे पहले Shagun Pandey ने शो Shaadi Ke Siyape, Tujhse Hai Raabta और Badho Bahu में काम किया है.
Zaan Khan
Role : Randhir
Kyun Utthe Dil Chhod Aaye शो में Zaan Khan, Randhir का किरदार निभा रहे है। इस शो में Randhir, Amrit के प्रेमी का किरदार निभा रहे है.
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Websiteके माधयम से पहुँचआते रहेंगे Hindicountdown.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Shareजरूर करें ।