Check Aadhaar Bank Linking Status घर बैठे आधार कार्ड से जुड़े हुए बैंक अकाउंट ऐसे चेक करें:– दोस्तों अब आप आसानी से चेक कर सकते हो आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है या नहीं। कोनसा बैंक आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है यह सब जानना अब आसान हो गया है। आज के समय में सभी भारतीय नागरिको के लिए आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।
Aadhaar Linking Status to Bank Account आज हर काम के लिए आधार कार्ड जरुरी है चाहे सिम कार्ड लेना हो , बैंक में खाता खुलवाना हो , गैस कनेक्शन लेना हो , इसके अलावा कोई भी सरकारी दस्तावेज बनवाना हो सब के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है। उसी प्रकार आज आपके आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से जुड़ना भी जरुरी है क्योकि आज भारत सरकार द्वारा काफी योजनाओ का लाभ सीधी आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में ही ले सकते हो।
ऐसे में आपको पता होना जरुरी है की आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है या नहीं। इस लेख में आप जानने वालो हो की किस तरिके से आप चेक कर सकते हो। इस लेख में 3 तरीके से आप चेक कर सकते हो वो भी अपने मोबाइल से घर बैठे। Check Aadhaar/Bank Linking Status In Hindi : Check Aadhaar Linking Status to Bank Account , How to Check Aadhaar and Bank Account Linking Status Online/Through Mobile/Through mAadhaar ,बैंक खाते से आधार लिंकिंग स्थिति को कैसे जाँच करें हिंदी में ,
Bank Me Aadhar Link Kaise Check Kare? Overview
Name of the Authority | Unique Identification Authority of India ( UIDAI ) |
Name of the Article | Bank Me Aadhar Link Kaise Check Kare? |
Type of Article | Latest Update |
Bank Me Aadhar Link Kaise Check Mode? | Online |
Bank Me Aadhar Link Kaise Charges? | Free of Cost |
Website | Click Here |
Help Line Number | 1947 |
How to Check Aadhaar and Bank Account Linking Status Online
यह सबसे पहला तरीका है जिससे आप ऑनलाइन चैक कर सकते है की कोनसा बैंक आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है या नहीं। इसके लिए कुछ साधारण से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको यह जानने के लिए UIDAI की Official Website https://resident.uidai.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद निचे देखने को मिलेगा Aadhar Services उस पर क्लिक करे। उस पर क्लिक करने के बाद एक Box में लिखा हुआ होगा Aadhaar Linking Status पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको सामने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करने के लिए दिख रहा होगा वो दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड से जो बैंक जुड़ा हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी ,उससे आप चेक कर सकते हो कोनसा बैंक आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
How to Check Aadhaar and Bank Account Linking Status Through Mobile
अगर किसी के पास Smartphone नहीं है तो वो आपने मोबाइल से भी बिना Internet के भी पता लगा सकता है की आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं उसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए –
- यूआईडीएआई में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर *99*99*1# डायल करे।
- उसके बाद आपके 12 अंको का आधार नंबर डाले।
- दुबारा आधार नंबर लगा के Send पर click करे।
- आपके सामने जो बैंक अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
How to Check Aadhaar and Bank Account Linking Status Through mAadhaa App
ये 3rd तरीका का चेक करने के लिए अगर आपके पास mAadhar App Download है। इसके चेक करने के लिए कुछ Steps है –
- सबसे पहले mAadhar App में लॉगिन करे।
- उसके बाद My Aadhaar’ पर क्लिक कर ‘Aadhaar-Bank Account Link Status’ पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना आधार नंबर और capture कोड लगा के Request OTP पर क्लिक करे।
- OTP Verify के बाद आपने आधार कार्ड से जुड़े हुए बैंक की लिस्ट आपके सामने देख सकते हो।
Important Links
सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Website Home Page | Click Here |