क्या बैन किये 59 चाइनीज ऐप्स फिर से वापिस आ सकते है हालाकि सरकार ने इन ऐप्स को बैन तो कर दिया है लेकिन स्मार्टफ़ोन यूजर्स के माइंड में अभी भी इनसे जुड़े कई सवाल है जिनके जवाब मिलने अभी उनको बाकि है. ये ऐप्स बहुत ज्यादा पोपुलर थे.
करोड़ो लोगो ने इनको अपने फ़ोन में डाउनलोड किया हुआ था. और उनका सारा डेटा इन ऐप्स पर मौजूद था. जैसे की TikTok और likee जैसे ऐप्स पर तो यूजर्स के हजारो वीडियोस थे और हजारो लाखो करीबन करोडो में followers थे तो उनका क्या होगा. यानि यूजर्स का अपना डेटा तो है ही साथ ही हजारो लाखो में उनके followers है जो उन्हें काफी मेहनत के बाद मिले थे उनका क्या होगा|
साथ एक सवाल है जो लोगो के दिमाग में है की क्या ये बैन Permanent होगा या ये ऐप्स भविष्य में वापिस आ सकती है. तो चलिए हम आपको बताते है की जो चाइनीज ऐप्स पर आपका जो डेटा है वो आपको वापिस मिलेगा या नही | और ये चाइनीज ऐप्स के वापिस आने की संभावना कितनी है|
-
Table of Contents
पहले भी ऐप्स पर बैन हटाये गये है?
जो लोग यह क्लेम कर रहे है की ये ऐप्स वापिस भी आ सकती है वो ये रिजन दे रहे है की ऐसा पहली बार नही हुआ सरकार ने पहले भी कई बार मोबाइल एप्लीकेशन पर बैन लगाया है लेकिन कुछ समय बाद वो बैन हटा लिया गया है और जो ऐप्स बैन थी वो अनब्लॉक हो जाती है और वापस से काम करना शुरू कर देती है|
-
बेहद मुस्किल है बैन हटना?
दूसरी तरफ जो लोग यह कह रहे है की 59 चाइनीज ऐप की वापसी बेहद मुस्किल है वो यह रीजन दे रहे है की इन ऐप्स के खिलाफ जो फैसला लिया गया है वो एक गंभीर स्थिति में लिया गया है| साथ ही यह भी कहा गया है की यह ऐप्स इंडियन यूजर्स का डेटा देश के बाहर के सर्वर्स पर स्टोर करते है और देश की सुरक्षा के लिए खतरा है| तो ऐसे में इनका वापिस आना असंभव है|
-
सरकार ने Section 69A के तहत लगाया बैन!
सरकार 59 चाइनीज ऐप्स को Central Government Act. Section 69A के तहत ब्लॉक किया है. यह Act सरकार को पॉवर देता है की अगर सरकार को लगता है की कोई भी ऑनलाइन इन्फोर्मेशन देश की सुरक्षा संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बन सकती है तो सरकार ऐसी हर ऑनलाइन इन्फोर्मेशन के पब्लिक एक्सेस को ब्लॉक कर सकती है| चाहे उसमे कोई वेबसाइट हो ये फिर कोई मोबाइल एप्लीकेशन हो या फिर कोई भी इन्फोर्मेशन हो जिसको कंप्यूटरी रिसोर्सेस के जरिये एक्सेस किया जा सकता है|
लेकिन साथ ही सरकार के पास यह भी अधिकार होता है की वो अपने फैसले को समीक्षा कर सके| अगर सरकार को लगता ही की कोई ऐप या कोई वेबसाइट लगातार नियमो के खिलाफ काम कर रहे है तो उनपर लगाये गये बैन को बढाया भी जा सकता है | साथ ही अगर सरकार को लगता है की यहाँ पर कोई नियम या कानून को नही तोडा गया है तो वो इनके बैन को हटा भी सकती है| तो यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करता है की वो कैसे इसपर सोचती है |
-
क्या आपका डेटा या followers वापिस मिल जायेगा?
आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा लगाया गया बैन 6 महीने, साल,2साल या फिर कभी भी भविष्य में यह बैन हटाया जाता है तो क्या जो आपका अकाउंट इन ऐप्स पर है आपके हजारो लाखों followers है क्या वो वापिस आ जायेंगे?इंडिया चाइना के संबंद पहले जैसे हो जाते है तो सरकार इन ऐप्स को अनब्लॉक कर देती है तो संभवना है की आपका डेटा वापिस आपको मिल जाये|
इसपर साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है की अगर इन 59 चाइनीज ऐप्स में से किसी भी ऐप से सरकार द्वारा बैन हटा लिया जाता है तो आपका सारा डेटा और followers दुबारा रिस्टोर कर दिया जायेगा| लेकिन यह सब निर्भर होता है की सरकार क्या निर्णय लेती है ,हालाकिं अभी तो इन ऐप्स पर अस्थायी बैन हुआ है उस पर सरकार जाँच कर रही है. अगर सरकार को को लगता है की इन ऐप्स से कोई नियम या कानून का उलंघन नही हुआ है तो सरकार इस तरह के बैन को रिव्यु भी कर सकती है और हटा भी सकती है| और अगर यह बैन हटा तो आपका सारा डेटा इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा दौबारा आपको एक्सेस दे पाएंगे|